UPBTE Online Exams

 UPBTE Online Exams For all Years/Semesters

2020-2021

UPBTE Online Exams
  • Actual exam will start from 18th August, mock test will be open from 6 pm to 7 am every exam day.
  • वास्तविक परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी, तो मॉक टेस्ट हर परीक्षा के दिन शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक खुला रहेगा।
  • If you forget your password, login to the URISE Portal to view. https://urise.up.gov.in/student/login
  • Registered candidates to complete the registration process, train face and attempt to mock test themselves.
  • पंजीकृत उम्मीदवार पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें, फेस ट्रेन करें और स्वयं मॉक टेस्ट का प्रयास करें।

To attend your Online Exam please Click Here or on the given image.

Note-
  • एग्जाम के समय लॉगिन न कर पाने में student गलती कर रहे हैं, जैसे-
  • 1. Camera या माइक्रोफोन allow न करना।
  • 2. एग्जाम शुरू होने के 15 मिनट बाद लॉगिन करना।
  • 3. क्रोम या Firefox के स्थान पर मोबाइल की कंपनी का ब्राउज़र use करना।
  • 4. ब्राउज़र की हिस्ट्री एवं कूकीज साफ न करना।
  • 5. ऐसे स्थान पर बैठना जहां 512 kbps से कम स्पीड आ रही हो।
  • 6. मोबाइल / लैपटॉप में 2GB Ram से कम होना।
  • 7. Processor की स्पीड 1.5 GH से कम होना,आदि ।
  •  यदि उपरोक्त में से कोई गलती करते हो तो परेशानी होगी और इसमें हेल्पलाइन नंबर या कॉलेज वाले कुछ नहीं कर पाएंगे।

  1. Smartphone/Laptop/Desktop with camera and mic is required to take the test. Please prefer Laptop/Desktop. (स्मार्ट फ़ोन/लैपटॉप/डेस्कटॉप (जिसमें कैमरा एवं माइक हो), का प्रयोग टेस्ट हेतु करें| कृपया लैपटॉप/डेस्कटॉप को प्राथमिकता देवें|).
  2. In case of any discrepancies, you can visit the URISE portal " https://urise.up.gov.in/student/login" and make the changes. Changes will reflect in 48 hours in the Exam Registration Portal. (उक्त विषय सूची में कोई त्रुटी होने की अवस्था में निम्न लिंक " https://urise.up.gov.in/student/login" पर क्लिक करें एवं URISE portal में लॉग इन करके अपने विषय में परिवर्तन करें| उक्त परिवर्तन एग्जाम रजिस्ट्रेशन पोर्टल में 48 घंटे में दिखेगा|).
  3. For a detailed schedule of examination, kindly refer to bteup.ac.in and Student Login at Urise portal. (परीक्षा की विस्तृत अनुसूची के लिए परिषद की वेबसाइट bteup.ac.in तथा urise पोर्टल पर छात्र/छात्रा अपने लॉगिन में देखे।).


Post a Comment

Previous Post Next Post